लॉकडाउन के पहले दिन जौनपुर में पूरी तरह बंदी, सड़क पर निकले लोगों को भेजा घर
जौनपुर को लॉकडाउन करने के बाद पहले दिन मंगलवार की सुबह जिलों से जुड़ने वाले सभी इलाकों को सील कर दिया गया। जिले में पूर्णतः बंदी है। मेडिकल व किरान, सब्जी जैसी जरूरत की दुकानें ही खुली रहीं।
लॉकडाउन के बाद मंगलवार को सुबह सड़कों पर आवजाही थी लेकिन पुलिस अचानक सक्रिय हो गयी और कड़ाई करते हुए उन्हें वापस भेज दिया। सुबह से यातायात बंद होने और सीमा सील होने के कारण मुख्य तिराहे पर सन्नाटा छाया रहा बाजार भी पूर्णतया बंद रहे।
जौनपुर से 7 अन्य जिलों का बॉर्डर लगता है। पुलिस ने वहां यातायात व्यवस्था रोक दी है और बाहर आए लोगों को वापस घर में भी कर दिया।
बदलापुर पुलिस जगह जगह बैरिकेटिंग कर रोक वाहनों को रोक रही है।
जफराबादक्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए जफराबाद थानाध्य्क्ष मदनलाल तथा जलालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पन्नेलाल सरोज लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। दोनों लोगों ने आम जनता को लॉकडाउन के बारे में जानकारी दी। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी।सड़क पर बाइकों से जा रहे लोगों का घर वापस भेज दिया।
शाहगंज में बाजार बंद है। दूध दवा व किराने की दुकान खुली है। इक्का दुक्का वाहन रोड पर दिख रहे हैं। पुलिस का चक्रमण जारी रहा।
सुइथाकलां क्षेत्र के प्रमुख बाजार सरायमोहद्वीन पुर, रूधौली, पट्टीनरेन्द्रपुर, गलगला शहिद, अर्सिया बाजार, गुडबडी , रामनगर, सूरापुर आदि जगह भी बंद रहे।
जनपद की सीमा सुल्तानपुर और सुइथाकलां इलाके में लखनऊ -बलिया राज्य मार्ग सरायमोहद्वीन के पास सड़क सुनी रही। खुटहन सुल्तानपुर जनपद की सीमा पर गायत्रीनगर बाजार में चेकपोस्ट पर गाड़ियों को पुलिस ने रोक दिया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है लॉक डाउन को पूरी तरह से लागू करना है। अगर कोई भी व्यक्ति इसको नहीं मानता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। कोई बाहर निकलता है बिना अनुमति के तो उसका चालान किया जाए। नहीं मानता है तो एफआईआर भी दर्ज की जाए।