वाराणसीः सरैंया पार्षद उपचुनाव में सपा जीती, कांग्रेस चौथे और भाजपा पांचवें स्थान पर
वाराणसी के सरैयां वार्ड में पार्षद उपचुनाव का रिजल्ट गुरुवार को आ गया। सपा ने यह सीट जीत ली है। सपा प्रत्याशी शफीकुज्ज्मा अंसारी बाबू विजयी रहे। उन्होंने सीट परिवार में ही बरकरार रखी। पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में हुई मतगणना में शफीकुज्ज्मा 1752 मत मिले। उन्होंने निर्देल प्रत्याशी राज खान को 194 वोटों से हराया। राज खान को 1558 मत मिले।
ऑल इंडिया मजलिस ए इन्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएआईएम) के प्रत्याशी जब्बार उर्फ अब्दुल जब्बार को 1234 मत मिले। उपचुनाव में कांग्रेस चौथे और भाजपा पांचवें स्थान पर रही। कांग्रेस प्रत्याशी नुरुल हसन 534 मत, भाजपा के सिराजुद्दीन 408 मत मिले। उपचुनाव में 46 मतदाताओं ने नोटा का भी इस्तेमाल किया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगर निकाय) राजाराम वर्मा के अनुसार उप चुनाव में कुल 5532 मत पड़े। कोई अवैध मत नहीं पड़ा।
जीत मेरे पिता को श्रद्धांजलि
पूर्व पार्षद मौलवी रियाजुद्दीन अंसारी के निधन के बाद उनके बेटे शफीकुज्जमा ने सपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था। मौलवी रियाजुद्दीन इस वार्ड से दो बार निर्दलीय पार्षद रह चुके थे। शफीकुज्जमा ने बताया कि यह जीत जनता की ओर से मेरे पिता को श्रद्धांजलि है। वार्ड में सीवर समस्या गंभीर है। पेयजल समस्या और खस्ताहाल सड़कें भी परेशानी का सबब हैं। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला अध्यक्ष पीयूष यादव मौजूद थे